मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ब्रिटिश संसद में हुआ भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ब्रिटेन यात्रा के दौरान आज उन्हें ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया गया, जहां ऑल-पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन इंडिया (ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट) की अध्यक्ष बैरोनेस वर्मा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ब्रिटिश संसद में हुआ भव्य स्वागत

ब्रिटिश सांसदों से मध्यप्रदेश-यूके सहयोग को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ब्रिटेन यात्रा के दौरान आज उन्हें ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया गया, जहां ऑल-पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन इंडिया (ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट) की अध्यक्ष बैरोनेस वर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैरोनेस वर्मा के साथ वेस्टमिंस्टर के ऐतिहासिक भवन ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स और हाउस ऑफ कॉमन्स का दौरा किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात की, जिसमें प्रदेश में व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश की विकास परियोजनाओं, निवेश के अनुकूल माहौल और राज्य की आर्थिक संभावनाओं को साझा किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह यात्रा मध्यप्रदेश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति को सशक्त करने और निवेशकों के साथ व्यावसायिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी।