ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा

आनंदनगर में श्रीराम मंदिर नवनिर्माण, जीर्णोद्धार और कलश स्थापना समारोह में 21 जनवरी को होने वाली ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ( - 20/01/2024

ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा

आनंदनगर में श्रीराम मंदिर नवनिर्माण, जीर्णोद्धार और कलश स्थापना समारोह में 21 जनवरी को होने वाली ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने समीक्षा की। निवास कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में नगर निगम, पुलिस विभाग, मंदिर समिति के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रितिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से बहनें कलश यात्रा के लिये जम्बूरी मैदान में एकत्रित होंगी। कलश यात्रा जंबूरी मैदान से शुरू होकर पिपलानी, कल्पना नगर, जैन मंदिर, आनंद नगर, हताई खेड़ा रोड होते हुए ऋषिपुरम (आनंद नगर) श्रीराम मंदिर में सम्पन्न होगी। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कलश यात्रा की व्यवस्थाओं की दी गई जिम्मेदारियों से संबंधितों को अवगत कराया। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कलश यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया।