विश्व युवा कौशल दिवस" पर प्रकृति संरक्षण की मिसाल बने युवा
"विश्व युवा कौशल दिवस" के अवसर पर प्रदेश की शासकीय आईटीआई में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2024 को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

"विश्व युवा कौशल दिवस" के अवसर पर प्रदेश की शासकीय आईटीआई में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2024 को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिसमें आज दिनांक 14.07.2024 को आईटीआई में श्रमदान, साफ-सफाई, डेकोरेशन एवं आईटीआई प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा पौध-रोपण तथा कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रदेश की सभी आईटीआई में प्रशिक्षणार्थी युवाओं द्वारा 6500 से अधिक पौध-रोपण किया गया। इसके साथ ही Green Technology, एक जिला एक उत्पाद (ODOP), Tribal/Heritage Skills, Industry 4.0 Revolution, 21वीं सदी में कौशल का महत्व इत्यादि विषयों पर सामूहिक परिचर्चा भी की गई।
इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित कर उनमें कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ समस्त गतिविधियों में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।