Kallakurichi DC Viral Video: कल्लाकुरिची के कलेक्‍टर ने सहायक से उठवाएं जूते! खड़ा हुआ व‍िवाद, आरोपों से क‍िया इनकार, वीड‍ियो वायरल

Kallakurichi DC Sravan Kumar Jatavath Viral Video: कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ का सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इसमें कलेक्टर जाटवथ कथित तौर पर मंदिर में प्रवेश करने से पहले दफेदार (सहायक) को अपने जूते ले जाने के लिए कहते हुए दिखाए दे रहे हैं. वायरल वीड‍ियो को देखकर लोग इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. जाटवथ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जोर देते हुए कहा है क‍ि उन्होंने कभी भी अपने अधीनस्थ को जूते ले जाने का निर्देश नहीं दिया.

Kallakurichi DC Viral Video: कल्लाकुरिची के कलेक्‍टर ने सहायक से उठवाएं जूते! खड़ा हुआ व‍िवाद, आरोपों से क‍िया इनकार, वीड‍ियो वायरल
Kallakurichi DC Sravan Kumar Jatavath Viral Video: कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ का सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इसमें कलेक्टर जाटवथ कथित तौर पर मंदिर में प्रवेश करने से पहले दफेदार (सहायक) को अपने जूते ले जाने के लिए कहते हुए दिखाए दे रहे हैं. वायरल वीड‍ियो को देखकर लोग इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. जाटवथ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जोर देते हुए कहा है क‍ि उन्होंने कभी भी अपने अधीनस्थ को जूते ले जाने का निर्देश नहीं दिया.