IND vs AUS Final: विराट कोहली की एक फोटो ने बचाया बवाल! जल्दी आउट होने के बाद फैंस ने किया ट्रोल
WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के अभी तक दोनों दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहे. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो आधी भारतीय टीम सिर्फ 151 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. अभी भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन पीछे है. इसी बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो पर फैंस जहां उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे तो कुछ मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 30 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद सभी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली भी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर वह स्लिप में कैच आउट हो गए. कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली खाना खाते हुए दिखे. इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए दिखे. फैंस के अनुसार विराट कोहली को अपना विकेट गंवाने का बिल्कुल भी दर्द नहीं है. इस फोटो के साथ फैंस सचिन तेंदुलकर के उस बयान की भी याद दिला रहे जब उन्होंने कहा था कि साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में जल्दी आउट होने पर 3 दिन तक खाना नहीं खाया था. Indian fans be like : pic.twitter.com/ZVRwi8QWOW — Harshhh! (@Harsh_humour) June 8, 2023 Tendulkar didnt eat for 3 days after he got out early in that 2003 WC finalMeanwhile Kohli after getting out early in #WTCFinal2023 pic.twitter.com/AOJHMsKPor — Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 8, 2023 Imagine if this was RohitKohli fans would've run riotEditing & posting mockingNow where're theyNb: I don't find anything wrong in what Kohli doing but just checking where the Kohli fans are who used to say Rohit gets out early to eat pic.twitter.com/Xl10Suby7M — DONTOMJAMES (@DONTOMJAMES) June 8, 2023 final me khelna nahi khana do chokli ko..sbse jyda bhuka janwar ye kohli hai bs rohit ke 6s pack nahi isle trolled hota hai what about this ???? kohli who play for food and ipl for him playing in ipl> playing for india#ViratKohli #wtc pic.twitter.com/OXNaIEhpL6 — Neha. (@ImNeha45) June 8, 2023 अब अजिंक्य रहाणे पर टिकी सभी की नजरें टेस्ट क्रिकेट में लगभग 18-19 महीने के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे. उनके साथ अभी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत खेल रहे हैं. भारतीय टीम की अब पहली पारी की सभी उम्मीद अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई हैं. रहाणे अभी 71 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को फॉलोआन का खतरा टालने के लिए अभी भी 118 रन और बनाने हैं. यह भी पढ़ें... World Cup 2023 Qualifiers: विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 34 साल के खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने दिया मौका

WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के अभी तक दोनों दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहे. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो आधी भारतीय टीम सिर्फ 151 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. अभी भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन पीछे है. इसी बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो पर फैंस जहां उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे तो कुछ मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.
टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 30 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद सभी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली भी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर वह स्लिप में कैच आउट हो गए. कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली खाना खाते हुए दिखे.
इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए दिखे. फैंस के अनुसार विराट कोहली को अपना विकेट गंवाने का बिल्कुल भी दर्द नहीं है. इस फोटो के साथ फैंस सचिन तेंदुलकर के उस बयान की भी याद दिला रहे जब उन्होंने कहा था कि साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में जल्दी आउट होने पर 3 दिन तक खाना नहीं खाया था.
Indian fans be like : pic.twitter.com/ZVRwi8QWOW
— Harshhh! (@Harsh_humour) June 8, 2023
Tendulkar didnt eat for 3 days after he got out early in that 2003 WC final
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 8, 2023
Meanwhile Kohli after getting out early in #WTCFinal2023 pic.twitter.com/AOJHMsKPor
Imagine if this was Rohit
— DONTOMJAMES (@DONTOMJAMES) June 8, 2023
Kohli fans would've run riot
Editing & posting mocking
Now where're they
Nb: I don't find anything wrong in what Kohli doing but just checking where the Kohli fans are who used to say Rohit gets out early to eat pic.twitter.com/Xl10Suby7M
final me khelna nahi khana do chokli ko..
— Neha. (@ImNeha45) June 8, 2023
sbse jyda bhuka janwar ye kohli hai bs rohit ke 6s pack nahi isle trolled hota hai
what about this ???? kohli who play for food and ipl
for him playing in ipl> playing for india#ViratKohli #wtc pic.twitter.com/OXNaIEhpL6
अब अजिंक्य रहाणे पर टिकी सभी की नजरें
टेस्ट क्रिकेट में लगभग 18-19 महीने के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे. उनके साथ अभी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत खेल रहे हैं. भारतीय टीम की अब पहली पारी की सभी उम्मीद अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई हैं. रहाणे अभी 71 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को फॉलोआन का खतरा टालने के लिए अभी भी 118 रन और बनाने हैं.
यह भी पढ़ें...