ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी का सख्त संदेश – आतंकवाद को समर्थन देने वाले चुकाएं कीमत

ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख जताते हुए कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों पर प्रतिबंध जरूरी हैं। युद्ध और हिंसा को अस्वीकार्य बताया।

ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी का सख्त संदेश – आतंकवाद को समर्थन देने वाले चुकाएं कीमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के शांति और सुरक्षा सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौती है और इसके खिलाफ प्रतिबंध लगाने में किसी भी प्रकार की हिचक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत की आत्मा, अस्मिता और गरिमा पर सीधा हमला बताया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो देश प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकवाद को समर्थन देते हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को एकजुट होकर आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ मुखरता से आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद की निंदा किसी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि एक सिद्धांत के रूप में होनी चाहिए।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने शांति और विकास को मानवता की आवश्यक शर्त बताया और कहा कि युद्ध और हिंसा के लिए दुनिया में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने ब्रिक्स देशों की भूमिका को इस दिशा में बेहद महत्वपूर्ण बताया।