फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 31वां संस्करण: 7000 स्थानों पर उमड़ा फिटनेस का जोश

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 31वां संस्करण देशभर में 7000 से अधिक स्थानों पर आयोजित हुआ। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गांधीनगर से कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जबकि दिल्ली में द ग्रेट खली बने आकर्षण का केंद्र।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 31वां संस्करण: 7000 स्थानों पर उमड़ा फिटनेस का जोश

फिट इंडिया मिशन के तहत "फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल" का 31वां संस्करण इस रविवार देशभर में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुजरात के गांधीनगर से साइक्लिंग ड्राइव की अगुवाई की, जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस राष्ट्रीय साइक्लिंग अभियान का आयोजन इस सप्ताह पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) के सहयोग से हुआ। पूरे देश में 7000 से अधिक स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 3000 नामो फिट इंडिया साइक्लिंग क्लबों से जुड़े सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. मांडविया ने कहा कि फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अब एक "राष्ट्रीय आंदोलन" बन चुका है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।

गांधीनगर में इस कार्यक्रम को अरुणा पुरस्कार विजेता और पैरा पावरलिफ्टिंग के चीफ कोच राजिंदर सिंह रहेलु ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही। डॉ. मांडविया ने यहां भारतीय महिला हैंडबॉल टीम से भी मुलाकात की, जो फिलहाल राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में हिस्सा ले रही है।

प्रतिभागियों में देश की प्रमुख कंपनियों और पीएसयू जैसे PSPB, ONGC, इंडियन ऑयल, GAIL, HPCL, BPCL, EIL, Oil India, CPCL, IGL, NRL, MNGL, HMEL, Petronet LNG, LIC सहित अन्य संगठनों के कर्मचारी और खिलाड़ी शामिल रहे।

दिल्ली में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इसका आयोजन कार्निवाल जैसे माहौल में हुआ, जिसमें रस्सीकूद, ज़ुम्बा और योगासन जैसी गतिविधियां भी शामिल रहीं। यहां इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व कुश्ती चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन "द ग्रेट खली" (दलिप सिंह राणा) ने किया। 3000 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया। खली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने का सपना तभी पूरा होगा जब हम स्वस्थ और मजबूत होंगे। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और फिटनेस व खेलों में सक्रिय रहने की अपील भी की।

गुरुग्राम में राहगिरी फाउंडेशन के सहयोग से विशेष संस्करण आयोजित किया गया, जिसमें 700 प्रतिभागियों ने साइक्लिंग, योगा और स्ट्रीट डांस, लूडो, कैरम, सांप-सीढ़ी जैसे मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (MYAS) द्वारा, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI), माई भारत, योगासन भारत और रस्सीकूद विशेषज्ञ डॉ. शिखा गुप्ता के सहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान में 3000 से अधिक साइक्लिंग क्लब इस अभियान का हिस्सा हैं। साथ ही देशभर के केलो इंडिया सेंटर, साई ट्रेनिंग सेंटर, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और विभिन्न अकादमियां इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।