FB Insta Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम और यूट्यूब हुए डाउन, अपने आप लॉग आउट हो जा रहे लोग

Facebook Instagram Down: मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल का यूट्यूब तकनीकी समस्या का शिकार हो गए हैं. यूजर्स को इनमें लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. यूजर्स इन एप और प्लेटफॉर्म्स से अपने आप लॉग आउट हो जा रहे हैं. यूट्यूब के कई यूजर्स ने भी शिकायत की है कि उन्हें वीडियो स्ट्रीमिंग करने में दिक्कत आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हैंडल मेगाट्रॉन (Megatron) ने दावा किया है कि अमेरिका के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर अटैक हुआ है. उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म्स के प्रभावित होने का दावा किया है. BREAKING:⚡ ???????? A cyber attack is happening right now on all American social platformshttps://t.co/BDF18qvsMS pic.twitter.com/fz9X9NeXve — Megatron (@Megatron_ron) March 5, 2024 पूरी दुनिया में आ रही समस्या  मेटा प्लेटफॉर्म्स के एप के साथ यह दिक्कत भारत समेत पूरी दुनिया में आ रही है. इसे लेकर दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह समस्या फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) समेत यूट्यूब (YouTube) तक फैल चुकी है. कुछ यूजर्स ने व्हाट्सएप (Whatsapp) में भी समस्या आने का जिक्र किया है. यूजर्स को इन सोशल मीडिया एप से अपने आप लॉगआउट कर दिया जा रहा है. इसके बाद दोबारा लॉगिन की कोशिश करने पर पासवर्ड गलत होने का मैसेज मिल रहा है.  If you’re reading this post, it’s because our servers are working — Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024 एलन मस्क ने लिए मजे  उधर, मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप क्रैश हो जाने के बाद ट्विटर के मालिक और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि अगर आप यह ट्वीट पढ़ पा रहे हैं तो इसका मतलब हमारे सर्वर चल रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद हो चुके हैं इसलिए मैंने अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए एक्स को चुना है. इस बीच, मेटा के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें इस समस्या की जानकारी है. वो उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.   ये भी पढ़ें  DA Hike: एक और राज्य में बढ़ा डीए, कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिला होली का तोहफा 

FB Insta Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम और यूट्यूब हुए डाउन, अपने आप लॉग आउट हो जा रहे लोग

Facebook Instagram Down: मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल का यूट्यूब तकनीकी समस्या का शिकार हो गए हैं. यूजर्स को इनमें लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. यूजर्स इन एप और प्लेटफॉर्म्स से अपने आप लॉग आउट हो जा रहे हैं. यूट्यूब के कई यूजर्स ने भी शिकायत की है कि उन्हें वीडियो स्ट्रीमिंग करने में दिक्कत आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हैंडल मेगाट्रॉन (Megatron) ने दावा किया है कि अमेरिका के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर अटैक हुआ है. उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म्स के प्रभावित होने का दावा किया है.

पूरी दुनिया में आ रही समस्या 

मेटा प्लेटफॉर्म्स के एप के साथ यह दिक्कत भारत समेत पूरी दुनिया में आ रही है. इसे लेकर दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह समस्या फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) समेत यूट्यूब (YouTube) तक फैल चुकी है. कुछ यूजर्स ने व्हाट्सएप (Whatsapp) में भी समस्या आने का जिक्र किया है. यूजर्स को इन सोशल मीडिया एप से अपने आप लॉगआउट कर दिया जा रहा है. इसके बाद दोबारा लॉगिन की कोशिश करने पर पासवर्ड गलत होने का मैसेज मिल रहा है. 

एलन मस्क ने लिए मजे 

उधर, मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप क्रैश हो जाने के बाद ट्विटर के मालिक और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि अगर आप यह ट्वीट पढ़ पा रहे हैं तो इसका मतलब हमारे सर्वर चल रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद हो चुके हैं इसलिए मैंने अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए एक्स को चुना है. इस बीच, मेटा के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें इस समस्या की जानकारी है. वो उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.