CG: एक हाथ में झंडा और दूसरे में फांसी का फंदा लेकर गेट पर चढ़ा युवक, प्रशासन के सामने युवक ने रखी ये शर्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगभग 30 फीट ऊंचे स्वागत गेट पर फांसी का फंदा लेकर चढ़ गया। युवक अपने कच्चे घर के स्थान पर पक्का घर चाह रहा था। वहीं, जमीन के एक मामले में न्यायालय में चल रहे मामले से भी दुखी था।

CG: एक हाथ में झंडा और दूसरे में फांसी का फंदा लेकर गेट पर चढ़ा युवक, प्रशासन के सामने युवक ने रखी ये शर्त

अपनी कुछ मांगों को लेकर एक युवक पीडब्ल्यूडी द्वारा पेंड्रा रोड केवची मुख्य मार्ग पर बनाए गए लगभग 30 फीट ऊंचे स्वागत गेट पर फांसी का फंदा लेकर चढ़ गया। युवक अपने कच्चे घर के स्थान पर पक्का घर चाह रहा था। वहीं, जमीन के एक मामले में न्यायालय में चल रहे मामले से भी दुखी था। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने काफी मशक्कत एवं तिरंगे की कसम खाने के बाद युवक नीचे उतारा। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पूरा प्रशासन लगभग दो घंटे परेशान होता रहा।

पेंड्रा रोड तहसील के सारबहरा गांव में रहने वाला अजय बघेल पेंड्रा रोड केवची मुख्य मार्ग पर बने स्वागत गेट पर चढ़ गया। युवक के हाथ में तिरंगा और एक हाथ में फांसी का फंदा था। जब आने-जाने वाले लोगों ने युवक को स्वागत गेट पर चढ़ा देखा तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में व्यस्त प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली। आनन-फानन में मौके पर थानेदार के साथ तहसीलदार पहुंचे और युवक को समझाइश देने लगे।

काफी समझाने के बाद जब युवक नीचे नहीं उतरा और प्रशासन को उसका मामला निपटने की बात कहने लगा, तब मौके पर पहुंचे तहसीलदार से तिरंगे की शपथ लेकर उसका मामला निपटने की बात कही। इसके बाद तहसीलदार ने तिरंगे की शपथ ली और 15 दिन में उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।