बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी पुलिस ने 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा और एक बुलेट बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 45 लाख रुपये है।
बाराबंकी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (बुलेट) भी जब्त की है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में एएनटीएफ थाना बाराबंकी द्वारा की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार है:
-
राहुल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह, उम्र लगभग 36 वर्ष, निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।
-
शनि सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम कपूरपुर थाना तेजी बाजार, जनपद जौनपुर।
-
सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू पुत्र स्व. अशोक सिंह, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम खैरपारा थाना तेजी बाजार, जनपद जौनपुर।
इनके खिलाफ थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर में मुकदमा संख्या 340/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे तीनों साझेदारी में अवैध गांजे का धंधा करते हैं। वे सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे और मुनाफे को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे।
इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस लगातार नशा तस्करी करने वाले गिरोहों पर शिकंजा कस रही है और समाज को मादक पदार्थों की बुराई से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।