Ambala:कॉलोनियों में पानी निकासी न होने पर गुस्साएं लोगों ने किया अंबाला-जगाधरी हाईवे जाम, पुलिस मौके पर मौजूद
अंबाला-जगाधरी हाइवे स्थित रामपुर मोड के निकट आसपास की आधा दर्जन कॉलोनियों ने पानी निकासी न होने को लेकर जाम लगा दिया।

अंबाला-जगाधरी हाइवे स्थित रामपुर मोड के निकट आसपास की आधा दर्जन कॉलोनियों ने पानी निकासी न होने को लेकर जाम लगा दिया। गुस्साएं लोग हाईवे की दोनों लेन पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर पहुंची इलाका पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं की महेश नगर थाना प्रभारी से ही तीखी नोंकझोंक हो गई।
भारी पुलिस तैनात रहा। सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट से 10 बजे तक हाईवे का यातायात बाधित रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसमें अर्जुन नगर, आजाद नगर व कमल नगर के लोगों का कहना था कि उनकी कॉलोनियों में करीब एक माह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। करीब 20 दिन से सड़कों पर पानी जमा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक समाधान नहीं हुआ।