मधुबनी : मुहर्रम पर्व को लेकर मधुबनी फ्लैग मार्च आयोजित

मधुबनी में मुहर्रम को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। ड्रोन और वीडियोग्राफी से निगरानी, संवेदनशील जगहों पर फोर्स तैनात।

मधुबनी : मुहर्रम पर्व को लेकर मधुबनी फ्लैग मार्च आयोजित

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि मधुबनी जिले में निकाले जाने वाले सभी मुहर्रम जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि आयोजन पर पूर्ण निगरानी रखी जा सके और पारदर्शिता बनी रहे।