UP : BHU में बढ़ेंगे कश्मीर, लद्दाख, त्रिपुरा समेत 8 राज्यों के छात्र, एकेडमिक काउंसिल को मिला खास प्रस्ताव

बीएचयू में अगले सत्र से जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर समेत कुल आठ राज्यों के छात्रों की तादाद बढ़ाई जाएगी। इसके लिए उन्हें बीएचयू के हॉस्टल आवंटन में उच्च वरीयता दी जाएगी। इनकी घरों की दूरी को देखते हुए प्राथमिकता मिलेगी।

UP : BHU में बढ़ेंगे कश्मीर, लद्दाख, त्रिपुरा समेत 8 राज्यों के छात्र, एकेडमिक काउंसिल को मिला खास प्रस्ताव

बीएचयू में अगले सत्र से जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर समेत कुल आठ राज्यों के छात्रों की तादाद बढ़ाई जाएगी। इसके लिए उन्हें बीएचयू के हॉस्टल आवंटन में उच्च वरीयता दी जाएगी। इनकी घरों की दूरी को देखते हुए प्राथमिकता मिलेगी। साथ ही बीएचयू द्वारा भविष्य में उन राज्यों के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप भी शुरू की जा सकती है। अभी तक इन आठ राज्यों से यूजी-पीजी को मिलाकर सिर्फ 60 के आसपास ही छात्र प्रवेश लेते हैं।

बीएचयू की एकेडमिक काउंसिल में रखे गए केंद्रीय प्रवेश समिति के प्रस्तावों पर लंबी चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि बीएचयू में देश भर के अभ्यर्थी प्रवेश लेते हैं, लेकिन इनमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय के छात्रों की संख्या काफी कम है। इन राज्यों के छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़कर बीएचयू कैंपस की क्षेत्रीय विविधता को बेहतर किया जाएगा।

दूर होने के चलते नहीं आते बच्चे: बीएचयू में सेंट्रल एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि इन इन राज्यों के अभ्यर्थियों को बीएचयू में पढ़ने का बेहतर मौका दिया जाएगा। इन छात्र और छात्राओं के बीएचयू में आने से कैंपस की एकेडमिक स्थिति में विविधता बरकरार रहेगी।  इन्हें हॉस्टल प्रवेश और वित्तीय मदद कर बीएचयू में दूर -दराज वाले छात्रों को वरीयता दी जा सकती है।

कंप्यूटर से जांची जाएगी पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की काॅपियां

जिले में पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा में बार कोड वाली उत्तर पुस्तिका का उपयोग किया गया है। इसकी जांच कंप्यूटर से होगी। जिससे परीक्षा के परिणाम जल्दी घोषित किए जा सकेंगे। 

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में सातवें दिन दो पालियों में 10 विषयों की परीक्षा कराई गई। पहली पाली में 587 में से 471 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में इसमें 627 में 464 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। परीक्षा अधिकारी डॉ. उमेश चंद सोनकर ने बताया कि कड़ी सुरक्षा में परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराई जा रही है।