संभल पुलिस ने आज नेजा मेले के लिए झंडा लगाए जाने वाले गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया

संभल पुलिस ने आज नेजा मेले के लिए झंडा लगाए जाने वाले गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया। ASP श्रीशचंद ने कहा "ये सिर्फ गड्ढा नहीं भरा, बल्कि एक कुरीति का अंत हुआ है"।

संभल पुलिस ने आज नेजा मेले के लिए झंडा लगाए जाने वाले गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया

संभल पुलिस ने आज नेजा मेले के लिए झंडा लगाए जाने वाले गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया। ASP श्रीशचंद ने कहा "ये सिर्फ गड्ढा नहीं भरा, बल्कि एक कुरीति का अंत हुआ है"। दरअसल, संभल में सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर नेजा मेला हर साल लगता है। पुलिस का कहना है कि मसूद गाजी ने सोमनाथ मंदिर सहित देश की संपत्तियों को लूटा है, वो लुटेरा है। उसके नाम पर मेला नहीं हो सकता।