Milkipur By Election: भाजपा ने पहली बार किया ये प्रयोग, एक-एक वोट का किया जतन; संघ ने भी संभाली कमान
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव में परदेसी वोटरों के एक-एक वोट का जतन किया गया है। पूरे विधानसभा में 35-40 हजार परदेसी वोटरों का अनुमान है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव में परदेसी वोटरों के एक-एक वोट का जतन किया गया है। पूरे विधानसभा में 35-40 हजार परदेसी वोटरों का अनुमान है। इनमें विद्यार्थी, नौकरीपेशा तथा व्यवसाय करने वाले शामिल हैं।
गुजरात, नई दिल्ली, लुधियाना, गुजरात के साथ ही अन्य शहरों में रह रहे इन वोटरों को बुलाया गया है। भाजपा की ओर से पहली बार किए गए इस प्रकार के प्रयोग में एक-एक वोटर का हिसाब भी रखा जा रहा है। दरअसल परदेसी वोटरों पर भाजपा की निगाहें हैं।