पुरुष हॉकी इंडिया लीग: यूपी रुद्रास ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को हराया, हैदराबाद तूफ़ान्स ने सूरमा हॉकी क्लब को दी मात
पुरुष हॉकी इंडिया लीग में यूपी रुद्रास ने कल रात राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 3-1 से हराया।
