MSSC: महिलाओं के लिए मोदी सरकार की धमाकेदार स्कीम, पढ़ें लास्ट डेट से लेकर पूरी डिटेल

Mahila Samman Savings Certificate : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साल 2023 में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (MSSC) को लॉन्च किया.

MSSC: महिलाओं के लिए मोदी सरकार की धमाकेदार स्कीम, पढ़ें लास्ट डेट से लेकर पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साल 2023 में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (MSSC) को लॉन्च किया. बीते 3 दिसंबर को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने राज्य सभा में कहा कि इस स्कीम के तहत 10 अक्टूबर, 2024 तक 43,30,121 खाते खुले जा चुके हैं. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये जानकारियां आपके लिए अहम हैं.

MSSC के तहत कोई महिला चाहे तो खुद ​अपना खाता खोल सकती हैं. यदि लड़की नाबालिग है, तो इस स्थिति में उसके नाम पर परिवार का कोई सदस्य या लड़की के अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं. इसकी अंतिम 31 मार्च, 2025 है.  

योजना की कुछ खास बातें

स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये और अधिकतम दो लाख रुपये है. इसकी समयावधि दो साल है. इस स्कीम में आपको सालाना 7.5 फीसदी रिटर्न मिलेगा, जो हर तीन महीने में आपके खाते में क्रेडिट होता रहेगा. 

इस तरह से निकाल सकेंगे पैसे

खाता खुलवाने के 6 महीने बाद आप भी अपने पैसे निकाल सकते हैं. इससे पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर या किसी आपातकालीन स्थिति का कारण बताकर अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है. आमतौर पर दो साल का वक्त पूरा होने पर पूरा पैसा इंटरेस्ट के साथ अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है. 

अकाउंट खुलवाना भी है बेहद आसान

MSSC के लिए अकांउट खुलवाना भी बेहद आसान है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाला खुलवाने का फॉर्म भरना होगा और आधार, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे. ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप स्कीम के लिए हर किसी बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते हैं. इसके लिए चुनिंदा बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.