ऐतिहासिक क्षण : भारत ने महिला विश्व कप जीता, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी

2 नवंबर, 2025 का ऐतिहासिक दिन! जानें कैसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता। दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन की पूरी कहानी यहाँ पढ़ें।

ऐतिहासिक क्षण : भारत ने महिला विश्व कप जीता, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया ।

परिणाम भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया
भारत का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45.3 ओवर में 246 रन (सभी विकेट गिर गए)
मैन ऑफ द मैच शेफाली वर्मा (87 रन और 2 विकेट)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा (टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट)

टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना (45 रन) और शेफाली वर्मा (87 रन) ने पहले विकेट के लिए 104 रन की शानदार साझेदारी की। मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए, लेकिन मैच का निर्णायक मोड़ तब आया जब दीप्ति शर्मा ने ताबड़तोड़ 58 रनों की पारी खेली, और ऋचा घोष ने 24 गेंद पर 34 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 298 रन तक पहुंचाने में मदद की ।

299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 101 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। भारतीय गेंदबाजी ने जबरदस्त comeback करते हुए विरोधी टीम की पारी को 246 रन पर समेट दिया। दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 39 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए ।

एक ऐतिहासिक उपलब्धि

  • पहली विश्व विजय: भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप जीता, यह उनका तीसरा फाइनल था, इससे पहले 2005 और 2017 में वह फाइनल हार चुकी थीं

  • नया चैंपियन: 25 साल बाद महिला वनडे विश्व कप को एक नया चैंपियन मिला है, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद यह खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई है

  • कप्तानी में इतिहास: कप्तान हरमनप्रीत कौर कपिल देव और एम.एस. धोनी के बाद भारत को वनडे विश्व कप दिलाने वाली तीसरी कप्तान बन गई हैं ।

भारत ने महिला विश्व कप जीता, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी