IED Blast: छत्तीसगढ़ में 13 दिन में छह आईईडी ब्लास्ट, आठ डीआरजी जवान समेत 11 की गई जान; सात घायल
बीजापुर और सुकमा में 13 दिनों में हुई आईईडी ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सात घायल हुए हैं।

बीजापुर के अलावा सुकमा में बीते 13 दिनों में किए गए आईईडी ब्लास्ट में 11 की जान जा चुकी है। इसमें दो आम आदमी और एक मवेशी शामिल हैं। वहीं, सात लोग घायल भी हुए हैं।
नक्सलियों ने नववर्ष की शुरुआत में ही छह जनवरी को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इसमें सर्चिंग से लौट रहे जवानों से भरे वाहन को नक्सलियों ने 50 किलो का आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इस घटना में डीआरजी के आठ जवान के साथ ही वाहन चालक की मौके पर ही शहीद हो गये थे। इसके अलावा 10 जनवरी को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई थी।
11 जनवरी को बीजापुर जिले के महादेवघाट के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे। 12 जनवरी को भी बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान रामसाय मज्जि व गजेंद्र साहू घायल हो गए। नारायणपुर में भी नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे।
वहीं, सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मापुरम के पास लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची घायल हो गई थी।