कोरबा में कैनियन पारवो वायरस का कहर: कुत्तों की बढ़ती मौतें, वेटनरी अस्पताल की लापरवाही उजागर

कोरबा जिले में कैनियन पारवो वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर लगातार कुत्ते संक्रमित हो रहे हैं और मौत के मुंह में जा रहे हैं।

कोरबा में कैनियन पारवो वायरस का कहर: कुत्तों की बढ़ती मौतें, वेटनरी अस्पताल की लापरवाही उजागर

कोरबा जिले में कैनियन पारवो वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर लगातार कुत्ते संक्रमित हो रहे हैं और मौत के मुंह में जा रहे हैं। विभिन्न इलाकों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कुत्ता पालने वाले लोग चिंतित और परेशान हैं।

रामनगर क्षेत्र में संचालित वेटनरी अस्पताल की स्थिति भी काफी खराब बताई जा रही है। यहां तैनात डॉक्टर चंद्रा की कार्यशैली को लेकर लोगों में नाराजगी है, क्योंकि वे समय पर अस्पताल नहीं आते। हाल ही में जब कुछ लोगों ने अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया, तो पाया कि वहां कई दवाएं एक्सपायरी हो चुकी हैं और उन्हें अब तक हटाया नहीं गया है। लोगों का आरोप है कि दवाओं का सही समय पर उपयोग नहीं किया जाता, जिससे वे खराब हो जाती हैं और इसका खामियाजा बीमार पशुओं को भुगतना पड़ता है।

स्थानीय निवासी नीरज कुमार का कहना है कि उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर वेटनरी अस्पताल है, लेकिन डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहते और इलाज की कोई समुचित सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि जब डॉक्टर इलाज करते भी हैं, तो दवा के नाम पर अतिरिक्त पैसों की मांग की जाती है।

अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। जब कुछ लोगों ने डॉक्टर से इस बारे में सवाल किए, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेजी से फैल रही इस बीमारी से न सिर्फ कुत्ते बल्कि इंसानों के भी प्रभावित होने की आशंका बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।