कोरबा में कैनियन पारवो वायरस का कहर: कुत्तों की बढ़ती मौतें, वेटनरी अस्पताल की लापरवाही उजागर
कोरबा जिले में कैनियन पारवो वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर लगातार कुत्ते संक्रमित हो रहे हैं और मौत के मुंह में जा रहे हैं।