भोपाल: रविवार को लाड़ली बहना योजना की राशि का होगा अंतरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर के कालापीपल से लाड़ली बहना योजना की जनवरी माह की राशि का अंतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर के कालापीपल से लाड़ली बहना योजना की जनवरी माह की राशि का अंतरण करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को जनवरी माह की अनुदान राशि का अंतरण काला-पीपल जिला शाजापुर से किया जाएगा। युवाओं को उन्नति और प्रगति के सभी अवसर प्राप्त हों इस उद्देश्य से राज्य सरकार बहु-आयामी गतिविधियां संचालित कर रही है। युवा अपने सपनों को साकार करें, जीवन में आगे बढ़ें, प्रदेश और समाज को आगे बढ़ाएं, इस उद्देश्य से राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्पर है। युवाओं के जीवन में एक नया सूर्य ऊगे, वे अपने जीवन को आलौकिक करें, अपनी ऊर्जा का समाज हित में उपयोग करें, युवा दिवस के संदर्भ में युवाओं से यही अपील है।