राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश में हुई वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश में हुई वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और जरूरतमंदों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उनका सही आकलन कर रिपोर्ट भेजी जाए ताकि मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।