कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रही मुठभेड़ में 22 माओवादी ढेर
बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 22 माओवादी मारे गए। अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। ताजा मुठभेड़ में 22 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। कर्रेगुट्टा पहाड़ी को डीआरजी, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पूरी तरह से घेर लिया है। यह ऑपरेशन पिछले दो हफ्तों से लगातार चल रहा है।
दिल्ली से सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज मौके की निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले भी ऑपरेशन के दौरान चार महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस माओवाद विरोधी अभियान को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च तक देश को माओवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा, और बीजापुर की यह कार्रवाई उसी दिशा में एक अहम कदम है।