विद्यार्थियों को लेपटाप क्रय हेतु राशि वितरण कार्यक्रम 20 जुलाई को

प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को लेपटाप क्रय हेतु समारोह पूर्वक राशि वितरण कार्यक्रम 20 जुलाई को आयोजित किया गया है।

विद्यार्थियों को लेपटाप क्रय हेतु राशि वितरण कार्यक्रम 20 जुलाई को

सागर : रविवार, जुलाई 16, 2023, प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को लेपटाप क्रय हेतु समारोह पूर्वक राशि वितरण कार्यक्रम 20 जुलाई को आयोजित किया गया है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजना अंतर्गत 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटाप क्रय हेतु समारोह पूर्वक 25,000 रूपये की राशि वन क्लिक के माध्यम से उनके खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे से भोपाल में आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न जिलों के चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे। भोपाल के मुख्य कार्यक्रम के चयनित विद्यार्थियों को छोड़कर शेष विद्यार्थियों को स्थानीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा। स्थानीय कार्यक्रम हेतु बारिश की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी। समस्त कक्षा 9वीं से 12वीं के शासकीय विद्यालय  मुख्य कार्यक्रम के लाईव प्रसारण से जुड़कर सहभागिता करेंगे।