राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में मध्यप्रदेश पुलिस का दमदार प्रदर्शन
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2025 में मध्यप्रदेश पुलिस के 334 जवानों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
 
                                गुजरात के केवड़िया में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2025 में मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों ने अपनी शौर्य, अनुशासन और शानदार तालमेल से सबका ध्यान आकर्षित किया। यह परेड लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर की सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस बलों ने भाग लिया।
इस भव्य आयोजन में मध्यप्रदेश पुलिस के कुल 334 जवानों ने हिस्सा लिया। इनमें 144 प्लाटून बल और 72 बैंड बल का संयोजन शामिल था। परेड में भाग लेने वाले जवानों ने मार्च पास्ट और बैंड प्रदर्शन में उत्कृष्ट समन्वय और अनुशासन का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों से आए पुलिस बलों की सराहना करते हुए कहा कि यह परेड भारत की एकता, अखंडता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने में पुलिस बलों की भूमिका अतुलनीय है।
मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से परेड में शामिल दल का नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर जवानों ने न केवल अनुशासन और शौर्य का प्रदर्शन किया, बल्कि राज्य की गौरवशाली परंपरा को भी प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लेना मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का विषय है। यह अवसर न केवल सरदार पटेल के योगदान को याद करने का है, बल्कि देश की सुरक्षा और एकता के प्रति समर्पण का भी प्रतीक है।
इस परेड के माध्यम से मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि वे न केवल राज्य की शांति के प्रहरी हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता के भी सशक्त स्तंभ हैं।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
            