बदायूं हादसा: एक साथ उठीं चार अर्थियां... रो पड़ा पूरा गांव; हादसे में घायल नेत्रपाल ने भी दम तोड़ा

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में हुआ था हादसा, मरने वालों की संख्या हुई पांच

बदायूं हादसा: एक साथ उठीं चार अर्थियां... रो पड़ा पूरा गांव; हादसे में घायल नेत्रपाल ने भी दम तोड़ा

बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में शनिवार दोपहर को हुए भीषण हादसे में घायल 36 वर्षीय नेत्रपाल ने सैफई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। नेत्रपाल का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। गंभीर हालत देखकर देर रात उन्हें रेफर कर दिया गया था। अब उनके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर, सड़क हादसे में मरे चार लोगों के शवों का पोस्टमार्टम रात में ही करा दिया गया। रविवार सुबह गांव में एक साथ चार अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृतकों के परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। गांव के बाहर अंत्येष्टि स्थल पर चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। 

शनिवार दोपहर गांव पैगा भीकमपुर में तेज रफ्तार पिकअप चालक को झपकी आने से सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे से टकरा गई थी। उस चबूतरे पर गांव के ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद, धनपाल, रामवीर और नेत्रपाल बैठे थे। टक्कर लगने से रामप्रकाश, ज्ञानचंद और धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ब्रहमपाल ने बिसौली ले जाते समय दम तोड़ दिया था। 

हादसे में रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। देर रात नेत्रपाल को सैफई रेफर कर दिया गया। परिवारवाले उन्हें लेकर कासगंज ही पहुंचे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। गांव में पांच लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। 

सड़क हादसे में मरे चार लोगों का पोस्टमार्टम रात में ही करा दिया गया। सुबह तक परिवार वाले उनके शवों को लेकर गांव पहुंच गए। फिर गांव के ही शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब नेत्रपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार होगा।

हादसे के बाद चालक सहसवान के नंगलाचोई निवासी करन सिंह मक्के के खेत में जाकर छिप गया। घटना के बाद गांव के काफी लोग एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने बिसौली थाना पुलिस को सूचना दी। इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया और चालक को ढूंढ निकाला। उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।