सोनभद्र में प्रधानमंत्री मोदी विज़न 2047 पर पत्रकार संगोष्ठी, क्षेत्र विकास के सुझाव मांगे गए
सोनभद्र जिले में प्रधानमंत्री मोदी के विज़न 2047 के तहत जिला प्रशासन और मीडिया के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों से क्षेत्र के विकास पर सुझाव मांगे गए।

सोनभद्र जिले के सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री मोदी के विज़न 2047 के तहत जिला प्रशासन और मीडिया के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के सुझावों के माध्यम से क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करना था।
संगोष्ठी में क्षेत्रीय विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों से प्राप्त सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और क्षेत्रीय पर्यटन से जुड़ी डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई।
विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि लोग अपने क्षेत्र के विकास से जुड़े सुझाव क्यूआर कोड के माध्यम से भेज सकते हैं। इस पहल से प्रशासन और जनता के बीच एक बेहतर संवाद स्थापित होगा और स्थानीय विकास की योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।