मुंबई में शुरू हुआ ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025: एआई के सहारे वित्तीय सशक्तिकरण पर होगा फोकस

मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 का शुभारंभ हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया।

मुंबई में शुरू हुआ ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025: एआई के सहारे वित्तीय सशक्तिकरण पर होगा फोकस

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आज से ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2025 का छठा संस्करण शुरू हो गया है। इस प्रतिष्ठित तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। इस वर्ष फेस्ट का मुख्य विषय है — ‘Empowering Finance for a Better World Powered by AI’, यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से बेहतर विश्व के लिए वित्तीय सशक्तिकरण।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर गुरुवार को मुख्य भाषण देंगे। दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और नवाचारकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। यह संवाद एआई संचालित वित्तीय समाधानों और वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था के भविष्य पर केंद्रित रहेगा।

इस वर्ष सम्मेलन का विशेष आकर्षण होगा ‘भारत एआई एक्सपीरियंस ज़ोन’, जिसे एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) और एनवीडिया ने मिलकर तैयार किया है। यह ज़ोन भारत में विकसित हो रही एआई आधारित फिनटेक तकनीकों की झलक पेश करेगा। इसके साथ ही फेस्ट में 400 से अधिक प्रदर्शक नवीनतम फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल समाधान प्रदर्शित करेंगे।

इस आयोजन में केवल प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि वर्कशॉप, हैकाथॉन, निवेश पिच, फिनटेक अवॉर्ड्स और नेटवर्किंग सत्रों जैसी कई गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य है प्रतिभागियों को तकनीकी ज्ञान, निवेश अवसरों और सहयोग के नए आयामों से जोड़ना।

तीन दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में एक लाख से अधिक लोगों के आने और 7,500 से अधिक कंपनियों की भागीदारी की उम्मीद है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट अब न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर फिनटेक सेक्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंचों में से एक बन चुका है, जहाँ नवाचार, नीति और प्रौद्योगिकी का संगम देखने को मिलेगा।