दिल्ली में है तो हो जाएं अलर्ट, कंजेक्टिवाइटिस ही नहीं इन दो संक्रामक बीमारियों के भी तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

Infectious Disease : बारिश और बढ़ा ने दिल्ली में एक साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है. आंखों में इंफेक्शन की समस्या कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आइज का खतरा पहले से ही मंडरा रहा है. अब डेंगू और स्टमक फ्लू भी बढ़ने लगा है. ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उनमें बीमारियों का जोखिम बढ़ गया है. बाढ़ और दूषित जल ने संक्रामक बीमारियों (Infectious Disease) के रिस्क को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है. इससे पाचन की समस्या बढ़ रही है और जलजमाव से मच्छरों की बीमारियां भी बढ़ने लगी है. हेल्थ एक्सपर्ट सावधानी रहने की सलाह दे रहे हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में आंखों के संक्रमण के अलावा कौन-कौन सी बीमारियां बढ़ रही हैं...   दिल्ली में डेंगू का खतरा कंजंक्टिवाइटिस के बाद दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार, राजधानी में डेंगू (Dengue) के खतरनाक स्ट्रेन टाइप-2 के केस भी देखे गए हैं. जांच के लिए कुल 20 सैंपल्स भेजे गए थे, जिनमें से 19 में डेंगू के टाइप-2 स्ट्रेन के इंफेक्शन पाए गए हैं. यह स्टेन संक्रमण को गंभीर बना सकता है. इससे रक्तस्रावी बुखार का रिस्क भी बढ़ रहा है. डॉक्टरों का मानना है कि अगर सावधानी न बरता जाए तो इसके केस और भी बढ़ सकते हैं.   स्टमक फ्लू का जोखिम बाढ़ प्रभावित कई इलाकों में स्टमक फ्लू (Stomach Flu) के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पेट में इंफेक्शन से डायरिया, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, दूषित जल से पाचन में समस्या हो रही है. इससे लिवर से जुड़ी बीमारियों का भी खतरा भी है. इसलिए विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है.   इस तरह रखें सेहत का ख्याल हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, बारिश के मौसम में वातावरण में नमी के चलते कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया को बढ़ावा मिल रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में इंफेक्शन के केस काफी बढ़ रहे हैं. मच्छरों के काटने से बचाव तो जरूरी है, साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी जोर रखना चाहिए. सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए.   यह भी पढ़ें क्या सीढ़ियां चढ़ते वक्त हांफने लगते हैं आप? तो हो सकता है इन 5 में से 1 बीमारी ने बना लिया है शिकार!

दिल्ली में है तो हो जाएं अलर्ट, कंजेक्टिवाइटिस ही नहीं इन दो संक्रामक बीमारियों के भी तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
Infectious Disease : बारिश और बढ़ा ने दिल्ली में एक साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है. आंखों में इंफेक्शन की समस्या कंजंक्टिवाइटिस या पिंक आइज का खतरा पहले से ही मंडरा रहा है. अब डेंगू और स्टमक फ्लू भी बढ़ने लगा है. ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उनमें बीमारियों का जोखिम बढ़ गया है. बाढ़ और दूषित जल ने संक्रामक बीमारियों (Infectious Disease) के रिस्क को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है. इससे पाचन की समस्या बढ़ रही है और जलजमाव से मच्छरों की बीमारियां भी बढ़ने लगी है. हेल्थ एक्सपर्ट सावधानी रहने की सलाह दे रहे हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में आंखों के संक्रमण के अलावा कौन-कौन सी बीमारियां बढ़ रही हैं...
 
दिल्ली में डेंगू का खतरा
कंजंक्टिवाइटिस के बाद दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार, राजधानी में डेंगू (Dengue) के खतरनाक स्ट्रेन टाइप-2 के केस भी देखे गए हैं. जांच के लिए कुल 20 सैंपल्स भेजे गए थे, जिनमें से 19 में डेंगू के टाइप-2 स्ट्रेन के इंफेक्शन पाए गए हैं. यह स्टेन संक्रमण को गंभीर बना सकता है. इससे रक्तस्रावी बुखार का रिस्क भी बढ़ रहा है. डॉक्टरों का मानना है कि अगर सावधानी न बरता जाए तो इसके केस और भी बढ़ सकते हैं.
 
स्टमक फ्लू का जोखिम
बाढ़ प्रभावित कई इलाकों में स्टमक फ्लू (Stomach Flu) के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पेट में इंफेक्शन से डायरिया, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, दूषित जल से पाचन में समस्या हो रही है. इससे लिवर से जुड़ी बीमारियों का भी खतरा भी है. इसलिए विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है.
 
इस तरह रखें सेहत का ख्याल
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, बारिश के मौसम में वातावरण में नमी के चलते कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया को बढ़ावा मिल रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में इंफेक्शन के केस काफी बढ़ रहे हैं. मच्छरों के काटने से बचाव तो जरूरी है, साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी जोर रखना चाहिए. सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए.
 
यह भी पढ़ें