कूनो में "आशा" एवं "धीरा" दोनों चीते स्वस्थ
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री असीम श्रीवास्तव ने बताया है कि कूनो में मादा चीता "आशा" और "धीरा" का बोमा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री असीम श्रीवास्तव ने बताया है कि कूनो में मादा चीता "आशा" और "धीरा" का बोमा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वर्तमान में दोनों स्वस्थ हैं। आगामी स्वास्थ्य परीक्षण तक दोनों चीतों को बोमा में ही रखा जायेगा।
कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम, नामिबिया एवं दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अब तक 5 चीतों के रेडियो कॉलर हटाये गये हैं।