Union Budget 2024: 'खुशी है कि हार के बाद...'बजट को लेकर कांग्रेस का पहला रिएक्शन आया सामने

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं.

Union Budget 2024: 'खुशी है कि हार के बाद...'बजट को लेकर कांग्रेस का पहला रिएक्शन आया सामने

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. केंद्र सरकार ने इस बार बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई बड़े ऐलान किया हैं. 

इसके अलावा युवाओं के लिए भी केंद्र सरकार ने कई बड़े ऐलान किये हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरमका बजट को लेकर रिएक्शन सामने आया है. 

कांग्रेस का रिएक्शन आया सामने

बजट पर पी चिदंबरम ने कहा,'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का लोकसभा 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है. काश, वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती. मैं छूटे हुए अवसरों की संक्षेप में सूची बनाऊंगा.'

 

'इंटर्नशिप प्लान की घोषणा'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी."

'10 लाख तक मिलेगा लोन'

शिक्षा ऋण पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी."

शुरू हुई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

निशुल्क सौर बिजली योजना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी. यह योजना इसे और बढ़ावा देगी."