विंबलडन 2025: जोकोविच और सीनर की विजयी शुरुआत, कोको गौफ पहले दौर में बाहर
विंबलडन 2025 में जोकोविच, सीनर और क्रेजिकोवा ने जीत से शुरुआत की, जबकि कोको गौफ पहले दौर में ही बाहर हो गईं। भारतीय खिलाड़ी पुरुष डबल्स में आज से शुरुआत करेंगे।

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत धमाकेदार मुकाबलों और बड़े उलटफेरों के साथ हुई। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी इटली के जेनिक सीनर ने पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में अपने ही देश के लुका नार्डी को हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने भी फ्रांसीसी खिलाड़ी एलेक्जेंडर मूलर के खिलाफ चार सेट के मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने खिताबी सफर की शुरुआत की।
वहीं, चैंपियनशिप के सबसे बड़े उलटफेर में फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेक ने तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज़ेवरेव को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। यह उनके करियर की पहली टॉप-5 खिलाड़ी पर जीत रही।
एक अन्य मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज़ ने दो सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जियोवानी एमपेट्शी पेरीकार्ड को पांच सेटों में हराया।
महिला सिंगल्स में बड़ा झटका तब लगा जब विश्व की नंबर दो खिलाड़ी कोको गौफ को दयाना यास्त्रेम्स्का ने सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं पिछली बार की चैंपियन बारबोरा क्रेजिकोवा ने फिलीपीन की उभरती स्टार एलेक्जेंड्रा एला को हराकर सेंटर कोर्ट पर जीत दर्ज की।
भारतीय टेनिस प्रेमियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि भारत आज पुरुष डबल्स के पहले राउंड में अपना अभियान शुरू करेगा। रोहन बोपन्ना, यूकी भांबरी, श्रीराम बालाजी और रित्विक चौधरी बोलीपल्ली अपने-अपने मुकाबलों में चुनौती पेश करेंगे।