Sonipat News: बिना मान्यता चल रहे 89 स्कूल, बंद कराने के आदेश

बिना मान्यता चल रहे 89 स्कूल, बंद कराने के आदेश

Sonipat News: बिना मान्यता चल रहे 89 स्कूल, बंद कराने के आदेश

सोनीपत। शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिया है। इसके लिए कमेटी का गठन कर सर्वे करवाया गया था जिसमें जिले के विभिन्न खंडों में 89 स्कूल ऐसे मिले हैं जो मान्यता संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंप दी है। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद करवाने के निर्देश दिए हैं।

एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में बिना मान्यता के स्कूल चला रहे संचालक अभिभावकों को गुमराह कर बच्चों का अपने स्कूल में दाखिला करने की जद्दोजहद में जुटे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों का भविष्य बचाने के लिए नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। जिसके तहत नया सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने स्कूलों का सर्वे कराया था, जिसमें करीब 89 निजी स्कूल बिना मान्यता के मिले हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

एमआईएस पोर्टल पर नहीं मिला पंजीकरण
बिना मान्यता संबंधी स्कूलों का सर्वे करने में जुटी कमेटी के सामने कुछ स्कूल ऐसे भी आए हैं, जिन्होंने अभी तक एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण तक नहीं करवाया है। जबकि नियमानुसार प्रत्येक स्कूल का एमआईएस कोड होना अनिवार्य है। स्कूलों को एमआईएस पोर्टल पर प्रत्येक बच्चे की जानकारी अपडेट करनी होती है। कुछ स्कूलों को जिस कक्षा तक मान्यता मिली है, उससे अधिक कक्षाएं भी लगाते मिले हैं। ऐसे में इस बार ऐसे स्कूलों पर भी नजर रखी जाएगी, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे। राई 33, सोनीपत 29, गोहाना 13, गन्नौर 06, खरखौदा 05, मुंडलाना 02, कथूरा 1 समेत कुल 89 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।