Sonipat News: अभिभावकों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला करवाने की मांग को लेकर सोमवार को अभिभावकों ने लघु सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन किया

बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला करवाने की मांग को लेकर सोमवार को अभिभावकों ने लघु सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन किया l
छात्र-अभिभावक संघ की अध्यक्ष प्रवेश कुमारी के नेतृत्व में अभिभावकों ने नारे लगाए इसके बाद तहसीलदार जिवेंद्र मलिक को मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। जिसमें अभिभावकों ने निजी स्कूलों पर मनमानी करने और उनके बच्चों को निर्धारित नियम के तहत दाखिला नहीं देने के आरोप लगाए।
छात्र अभिभावक संघ की अध्यक्ष प्रवेश कुमारी ने बताया कि अभिभावकों को शुरुआत में आवेदन करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ी और अब अपने बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए गर्मी के बीच धक्के खा रहे हैं। आरोप है कि निजी स्कूलों ने आरटीई के तहत निकाले गए ड्रा में खानापूर्ति की है। यही नहीं ड्रॉ की सूची भी सार्वजनिक नहीं की। जिसमें पात्र बच्चे भी दाखिले से वंचित हैं। डीईओ व बीईओ को शिकायत देने के बाद भी बच्चों को दाखिला नहीं मिला। उन्होंने आरटीई के तहत सभी पात्र विद्यार्थियों का निजी स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करवाने की मांग की, ताकि नौनिहालों को शिक्षा का अधिकार मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अरूण कुमार, कमल, सोनिया, ज्योति कुमारी, शशि, संजय सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।