Sonipat News: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत
गांव बैंयापुर के पास स्थित हरसाना मोड़ पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव बैंयापुर के पास स्थित हरसाना मोड़ पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहन नगर निवासी नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र राई में कार्यरत है। उनका बेटा आर्यन (16) कक्षा 12वीं पढ़ता था। वह अपनी बाइक पर सवार होकर हरसाना जा रहा था। वह दूसरी बाइक पर आकाश के साथ चल रहे थे। जब वह गांव बैंयापुर से आगे हरसाना मोड़ पर पहुंचे तो उनके बेटे की बाइक को स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जांच अधिकारी एसआई सुशील ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के पिता के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।