सेंसेक्स 313 अंक चढ़कर 82,694 पर बंद, निफ्टी 25,330 के स्तर पर पहुंचा
घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 313 अंक बढ़कर 82,694 पर और निफ्टी 91 अंक चढ़कर 25,330 पर बंद हुआ। बैंकिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

घरेलू शेयर बाजार ने आज सकारात्मक शुरुआत की और पूरे कारोबारी सत्र में मजबूती बनाए रखी। दिन के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 313 अंकों की तेजी के साथ 82,694 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 91 अंक बढ़कर 25,330 पर पहुंच गया।
ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 बढ़त के साथ बंद हुए। एसबीआई में करीब 3 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 2.4 प्रतिशत और कोटक बैंक में 1.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और टाइटन करीब 1 प्रतिशत गिर गए। आईटीसी 0.9 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.4 प्रतिशत कमजोर हुए।
बीएसई के 21 सेक्टोरल इंडेक्स में से 14 बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें कैपिटल गुड्स 1 प्रतिशत, बैंकिंग और इंडस्ट्रियल्स 0.7 प्रतिशत और आईटी 0.7 प्रतिशत चढ़े। दूसरी ओर, मेटल सेक्टर 0.5 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.4 प्रतिशत और यूटिलिटीज 0.3 प्रतिशत कमजोर रहे।
बीएसई में बाजार का रुख सकारात्मक रहा। कुल 2,408 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि 1,746 कंपनियों के शेयर गिरे और 174 कंपनियों के शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।