समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना बचाने को अनिश्चितकालीन अनशन जारी

समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना में पीओएच कार्य शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।

समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना बचाने को अनिश्चितकालीन अनशन जारी

समस्तीपुर स्थित रेल यांत्रिक कारखाना को बचाने की मांग को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। रेल विस्तार विकास मंच के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हैं। उनकी प्रमुख मांग है कि कारखाने में जल्द से जल्द माल डिब्बों का पी.ओ.एच. (पेरियोडिकल ओवरहॉलिंग) कार्य शुरू किया जाए।

बंद करने की साजिश का आरोप
इस मौके पर बिहार लोक उपक्रम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव शशि भूषण शर्मा और रेल विस्तार विकास मंच के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 144 वर्ष पुराना समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना क्षेत्र की धरोहर है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कारखाने को बंद करने की साजिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय जनसमर्थन
अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुट रहे हैं। उनका कहना है कि यह कारखाना न केवल रोजगार का बड़ा स्रोत है बल्कि रेलवे के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसे बचाने के लिए आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार और रेलवे विभाग ठोस कदम नहीं उठाते।

समस्तीपुर का यह आंदोलन अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों की निगाहें सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं।