योगी आदित्यनाथ बोले: जीएसटी रिफॉर्म से अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान शुरू किया। नई दरों से उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मिलेगा लाभ।

योगी आदित्यनाथ बोले: जीएसटी रिफॉर्म से अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

देशभर में आज से नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के पहले चरण की शुरुआत की। उन्होंने जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद स्थापित किया और सुधारों पर उनकी राय जानी।

मुख्यमंत्री योगी ने कारोबारी प्रतिष्ठानों का दौरा कर व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि जीएसटी की दरों में की गई कमी का सीधा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाया जाए।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं की जीएसटी दरों को 18 और 12 प्रतिशत से घटाकर अब 5 और जीरो कर दिया गया है। यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा और उपभोक्ताओं के लिए त्योहारों का उल्लास और भी बढ़ाएगा।

प्रदेश भर में जीएसटी की नई दरों के लागू होने से उत्साह का माहौल है। गौतमबुद्ध नगर के व्यापारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है। उन्होंने बताया कि 28 प्रतिशत की दर को 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत को जीरो करने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और उपभोक्ताओं को विशेष लाभ होगा।

वहीं, जौनपुर के व्यापारी राजेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इसे “जीएसटी बचत उत्सव” नाम दिया गया है। नई दरों के लागू होने से आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ेगी और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ सस्ती होंगी। इससे उपभोक्ताओं को राहत और खरीदारी में आसानी होगी।

जीएसटी रिफॉर्म को लेकर व्यापारी और आम उपभोक्ता दोनों ही उत्साहित हैं और मानते हैं कि यह सुधार न सिर्फ आर्थिक विकास को गति देगा बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी को और सरल बनाएगा।