Narnaul: बाइक के आगे गोवंश आने से बिगड़ा संतुलन, एक की मौत व चालक गंभीर; मृतक ने मांगी थी लिफ्ट

नारनौल-नांगल चौधरी मार्ग पर बाइक के सामने बेसहारा पशु आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Narnaul: बाइक के आगे गोवंश आने से बिगड़ा संतुलन, एक की मौत व चालक गंभीर; मृतक ने मांगी थी लिफ्ट

नारनौल-नांगल चौधरी मार्ग पर बाइक के सामने बेसहारा पशु आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक व्यक्ति बावल में एक निजी कंपनी में कार्य करता था। वह शनिवार को छुट्टी लेकर आया था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया। मृतक की पहचान नांगल चौधरी खंड के शहबाजपुर की ढाणी त्रियाला निवासी राजेंद्र के रूप में हुई हैं।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई राजकुमार ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद बवाल में स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार शाम को वह बावल से घर आ रहा था। रास्ते में किसी बाइक सवार से लिफ्ट मांग ली। इस दौरान वह नांगल चौधरी  रोड पर एचपीएस स्कूल के पास करीब साढे आठ बजे पहुंचे तो अचानक बाइक के सामने गोवंश आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक व पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को नारनौल के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक चालक को प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। रविवार को मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक व्यक्ति के दो बच्चे हैं।