मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दोप. 12.30 सर हरिसिंह गौर महाविद्यालय परिसर में चुनावी साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

सागर : मंगलवार, अगस्त 29, 2023, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दोप. 12.30 सर हरिसिंह गौर महाविद्यालय परिसर में चुनावी साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया जैसे- मतदान क्या है, हमारा अधिकार क्या है, कर्तव्य क्या है, सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार क्या है युवा वर्ग की मतदान में क्या भूमिका होनी चाहिये विषय संवाद में रखे गये।
छात्र-छात्राओं द्वारा यह प्रश्न किया गया कि व्यस्क मताधिकार क्या है तो उन्हें यह बताया गया कि भारतीय लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक जिसने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर ली है वह व्यस्क नागरिक माना जायेगा और बिना किसी भेदभाव के उसे मतदान का अधिकार प्राप्त होगा यह भी बताया गया कि 61वें संविधान संशोधन के द्वारा व्यस्क नागरिक की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं संस्था के प्राचार्य डॉ. अरविन्द जैन ने बताया कि मतदान के दिन को आप उत्सव की तरह मनाये और मतदान करने अवश्य जाये मतदान केन्द्र पर द्विव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में भी उन्होने विस्तार से बताया गया। उन्होने बताया कि अब आप घर से क्यूआर कोड के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकते है नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर उपाध्याय ने युवा मतदाता कि चुनाव में भूमिका को लेकर यह कहा कि युवा मतदाता न केवल अपना वोट डाले वल्कि अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी वोट के लिये प्रेरित करें।
मतदान करके हम जिम्मेदार और जागरूक नागरिक हो सकते है श्री अभय जैन सर ने अपनी बात रखते हुये कहा कि भारतीय परम्परा में दान का महत्वपूर्ण स्थान है विद्या दान, श्रमदान या मतदान यह सब हमें रचनात्मकता की और ले जाता है प्रियंक दुबे ने बताया कि मतदान रक्तदान की तरह है जैसे रक्तदान से हम किसी को जीवन प्रदान करते है वैसे ही मतदान से लोकतंत्र को जीवन मिलता है। सुधा सिंह ने अपनी बात रखते हुये कहा कि मतदान अवश्य करे लेकिन किसी जाति, धर्म, पहचान, विलोभन आदि को लेकर न करे सोच विचार कर मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस आयोजन में श्री ब्रजेश मिश्रा, श्री विकास तिवारी, श्री प्रियंक दुबे, श्री एम. के. गुप्ता, श्री अजय छाबड़ श्री राजेन्द्र खरे, श्री अनिल चक्रवर्ती, श्री कृष्णशरण चौरसिया, श्री अर्पित तिवारी, राजा संजय, पुरूषोत्तम सहित बढ़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।