ई.एफ.ए. पं.रविशंकर शुक्ल शास. कन्या उ.मा.विद्यालय में चुनावी पाठशाला
‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस, का आयोजन आज निर्वाचन कार्य में सहयोगिता प्रदान करने विद्यालय की कक्षा 11वीं एवं 12वीं की समस्त छात्राओं को चुनावी पाठशाला लगाई गई

सागर : मंगलवार, अगस्त 29, 2023, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस, का आयोजन आज निर्वाचन कार्य में सहयोगिता प्रदान करने विद्यालय की कक्षा 11वीं एवं 12वीं की समस्त छात्राओं को चुनावी पाठशाला लगाई गई, उन्हें स्मार्ट क्लास द्वारा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, वोटर अवेयरनेस क्लब की जानकारी दी गई, विद्यालय परिवार के मुखिया श्री डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने छात्राओं को एक-एक वोट का महत्व बताते हुए देश के चुनावी हवन में आहुति डालने को कहा। विद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा छात्राओं को वोटर हेल्पलाईन एप, वोटर फेसीलेटर एप आदि महत्वपूर्ण मतदान से संबधित जानकारियॉ दी गई। चुनावी पाठशाला में जानकारी प्राप्त कर छात्राओं ने अपना अधिकार सर्तकता समझदारी से उपयोग करने का वादा किया और इसी उत्साह के साथ संपन्न हुई हमारे विद्यालय की चुनावी पाठशाला।
मेजर ध्यानचंद जी जिन्हें हॉकी का जादूगार भी कहा जाता है, उनकी जयंती को हमारा देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते है, उसी कार्यक्रम के तहत विद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएॅ - खो-खो, बेड़मिन्टन, कबड्डी, चौस,कैरम, शंतरज, रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई।
विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक ने बच्चों को खेल की बारिकियों की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने मेजर श्री ध्यानचंद जी के जीवन की कुछ घटनाओं को बच्चो से साझा किया, विद्यालय की कुछ शिक्षिकाओं ने भी शतंरज पर अपना हाथ आजमाया, कार्यक्रम में श्रीमति रिंकी राठौर, श्रीमति उषा सतभैंया, डॉ. शुभा मिश्रा, डॉ. नाहिद परवीन, श्रीमति नीलोफर खान, श्री करन पटैल, श्री अशोक पटेल, श्री संदीप राय, श्री पी.एल.अहिरवार, श्री ओ.पी.श्रीवास्तव, आदि शिक्षक की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुई। कार्यक्रम में श्रीमति रिंकी राठौर, श्रीमति उषा सतभैंया, डॉ. शुभा मिश्रा, डॉ. नाहिद परवीन, श्रीमति नीलोफर खान, श्री करन पटैल, श्री अशोक पटेल, श्री संदीप राय, श्री पी.एल.अहिरवार, श्री ओ.पी.श्रीवास्तव, आदि शिक्षक की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।