सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गयी
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के पूर्व शासकीय अवकाश होने के कारण आज मंत्रालय में सुशासन दिवस मनाया गया। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने मंत्रालय के सरदार वल् - 22/12/2023
 
                                पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के पूर्व शासकीय अवकाश होने के कारण आज मंत्रालय में सुशासन दिवस मनाया गया। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुबह 11 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इसके पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ मुख्य सचिव ने दिलायी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री जे.एन.कंसोटिया, श्री राजेश राजौरा,श्री के.सी गुप्ता, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला सहित मंत्रालय,सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
            