Moradabad: ट्रेन में ड्यूटी किसी की...तैनात कोई और था, शिकायत पर हुई तो डीआरएम ने बैठाई जांच, हकीकत आएगी सामने
मुरादाबाद जंक्शन से संभल हातिम सराय के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में गार्ड द्वारा किसी और से ड्यूटी कराने का मामला डीआरएम तक पहुंचा है। आरोप है कि सोमवार को मुरादाबाद-संभल हातिम सराय पैसेंजर में जिस गार्ड की ड्यूटी थी, वह नरमू के पदाधिकारी हैं।

मुरादाबाद जंक्शन से संभल हातिम सराय के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में गार्ड द्वारा किसी और से ड्यूटी कराने का मामला डीआरएम तक पहुंचा है। आरोप है कि सोमवार को मुरादाबाद-संभल हातिम सराय पैसेंजर में जिस गार्ड की ड्यूटी थी, वह नरमू के पदाधिकारी हैं।
मुरादाबाद जंक्शन से संभल हातिम सराय के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में गार्ड द्वारा किसी और से ड्यूटी कराने का मामला डीआरएम तक पहुंचा है। आरोप है कि सोमवार को मुरादाबाद-संभल हातिम सराय पैसेंजर में जिस गार्ड की ड्यूटी थी, वह नरमू के पदाधिकारी हैं।
इस मामले को लेकर दोनों रेल कर्मचारी यूनियन भी आमने-सामने हैं। वहीं डीआरएम राजकुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी।
14 को चलेगी बीकानेर दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस
राजस्थान से बिहार के बीच रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 14 व 21 अप्रैल को बीकानेर से व 15 और 22 अप्रैल को दरभंगा से चलेगी। बीकानेर से रविवार को दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी। लोहारू, रेवाड़ी, दिल्ली होते हुए रात 11 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होते हुए अगले दिन रात को 8:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में सोमवार को रात 1:30 बजे दरभंगा से चलेगी। अगले दिन शाम छह बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यहां से चलकर बुधवार सुबह 8:40 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।