Kurukshetra: राहगिरी में अलग-अलग अंदाज में दिखे सीएम, बॉक्सिंग में दिखाया पंच का दम तो शतरंज की बिछाई बिसात
कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी के रविवार को अलग-अलग व खास अंदाज देखने को मिले।

कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी के रविवार को अलग-अलग व खास अंदाज देखने को मिले। उन्होंने साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया तो वहीं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बॉक्सिंग में भी पंच का दम दिखाया। यहीं नहीं उन्होंने शतरंज की बिसात पर भी अपना हुनर दिखाया, जिसके साथ ही अलग-अलग कलाओं की भी जमकर सराहना करते हुए कलाकारों में उत्साह व जोश भरा।