Dadri: सड़क हादसे के 13 दिन बाद चालक पर केस दर्ज, NH152-डी पर हुई दुर्घटना में सोनीपत की महिला ने तोड़ा था दम
चरखी दादरी के बौंदकलां के रानीला रेस्ट एरिया के पास एनएच 152-डी पर 13 दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी।

चरखी दादरी के बौंदकलां के रानीला रेस्ट एरिया के पास एनएच 152-डी पर 13 दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। अब मृतका के परिजनों की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने उस चालक पर केस दर्ज कर लिया है जिसमें मृतका सवार थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ।
पुलिस को दी शिकायत में पूनम ने बताया कि वह सोनीपत जिले के गांव सलमीपुर ट्रॉली की निवासी है। गत 16 सितंबर को उनके परिवार में कोई शोक घटना हो गई थी। इसमें शोक जताने के लिए वह अपने परिजन मीना, बलवान सिहं , रेखा, अमन सिंह, रेखा, सुमन, सुमित अंजू व पड़ोसियों के साथ इको गाड़ी में सवार होकर दादरी जा रही थी। चालक मोहित तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उन्होंने कई बार मोहित को गाड़ी धीमी व ध्यान से चलाने के लिए कहा। लेकिन मोहित ने उनकी नहीं सुनी और अपने मर्जी से लापरवाही बरतते हुए गाड़ी चलाई।
इसी बीच करीब सुबह 11 बजे जब वे एनएच 152डी पर रानीला रेस्ट एरिया के पास पहुंचे अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और अपने अनुसार अलग अस्पतालों में उपचार कराया। बाद में सुमन की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण वे अब तक केस दर्ज नहीं करा पाए। अब उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।