CG Loksabha Election: बस्तर सीट से 11 उम्मीदवारों का नामांकन मान्य, दूसरे चरण के लिए पहला दिन नहीं आया नामांकन

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के केवल बस्तर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए कुल 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।

CG Loksabha Election: बस्तर सीट से 11 उम्मीदवारों का नामांकन मान्य, दूसरे चरण के लिए पहला दिन नहीं आया नामांकन

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के केवल बस्तर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए कुल 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के केवल बस्तर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए कुल 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। इस सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र मान्य पाया गया है। साथ ही 30 मार्च तक नाम वापस कराया जा सकता है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 प्रत्याशी शेष हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। द्वितीय चरण के लिए 4 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी और 8 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।