अमित शाह ने रोहतक में साबर डेयरी के नए संयंत्र का किया उद्घाटन, डेयरी क्षेत्र में हुआ 70% विकास
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रोहतक IMT में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन किया। डेयरी क्षेत्र में पिछले 11 वर्षों में 70% की वृद्धि हुई है और इस संयंत्र से किसानों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश का डेयरी क्षेत्र पिछले 11 वर्षों में 70 प्रतिशत की अद्भुत वृद्धि दर्ज कर चुका है। उन्होंने इसे दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र बताया।
मंत्री अमित शाह ने आज रोहतक IMT में साबर डेयरी के नए निर्मित संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि साबर डेयरी ने पूरे देश में सबसे बड़े संयंत्र का निर्माण किया है, जिसमें 325 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
अमित शाह ने कहा कि यह संयंत्र दूध उत्पादक किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और पूरे NCR क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा। वर्तमान में प्रति दिन दूध की खरीद 660 लाख लीटर है और सरकार का लक्ष्य है कि 2028-29 तक दूध की खरीद को प्रति दिन 1000 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ाया जाए।
मंत्री ने सहकारिता संस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस संयंत्र के उद्घाटन से लगभग एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
इस संयंत्र के माध्यम से न केवल किसानों को सीधे लाभ मिलेगा बल्कि डेयरी क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।