काशी के विकास को मिलेगी नई गति, पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें वाराणसी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। कालिका धाम में कार्यक्रम स्थल पर भव्य पांडाल और एप्रोच रोड का निर्माण हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सेवापुरी ब्लॉक स्थित मां कालिका धाम में उनके आगमन को लेकर एक विशाल वाटरप्रूफ पांडाल तैयार किया जा रहा है, जहां उनका मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही, वहां तक पहुंचने के लिए चारों ओर मजबूत एप्रोच रोड और एक हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुगमता से हो सके।
उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने काशी को भव्य, विकसित और सुंदर स्वरूप देने की जो परिकल्पना की थी, वह अब धरातल पर दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में रिंग रोड से लेकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और आधारभूत ढांचे के हर क्षेत्र में अद्वितीय विकास हुआ है। मंत्री ने यह भी कहा कि काशी का ऐसा सर्वांगीण विकास पहले कभी देखने को नहीं मिला और यह दौरा काशी को विकास की नई दिशा देने वाला साबित होगा।