भारत बना वैश्विक निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य: केकेआर की रिपोर्ट
केकेआर की नई रिपोर्ट में भारत को वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक बाजार बताया गया है। मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और उपभोक्ता आधार से भारत को लाभ मिल रहा है।
अग्रणी वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने अपने ‘2025 मिड-ईयर ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ में कहा है कि भारत की स्थिर अर्थव्यवस्था, संरचनात्मक सुधार, और मजबूत उपभोक्ता आधार देश को वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्यों में शामिल करते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक व्यापार में तनाव के बावजूद भारत की घरेलू उपभोक्ता-संचालित अर्थव्यवस्था उसे सापेक्षिक रूप से सुरक्षित बनाती है। इसके चलते भारत को उभरते बाजारों में एक रणनीतिक निवेश केंद्र माना जा रहा है।
मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के अवसर
केकेआर का मानना है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की भागीदारी तेजी से बढ़ेगी। ‘चीन+1 रणनीति’ को देखते हुए वैश्विक कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही हैं। एफडीआई नियमों में ढील और उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाएं विदेशी निवेश को आकर्षित कर रही हैं।
भारत का वैश्विक मंच पर बढ़ता प्रभाव
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का इक्विटी बाजार वैश्विक सूचकांकों से कम जुड़ा है, जिससे निवेशकों को विविधीकरण का लाभ मिलता है। देश की अर्थव्यवस्था का आकार और तेजी से बढ़ता निजी क्षेत्र आने वाले दशक में बड़े अवसर प्रदान करेगा।
रुपए में हल्की गिरावट की आशंका
हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रुपए में थोड़ी मंदी की आशंका है, लेकिन भारत की स्थिरता, सुधारों की गति, और मजबूत खपत आधारित प्रणाली निवेश के लिए माहौल को आकर्षक बनाए रखती है।