बेगूसराय में 50 लाख की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस ने नारकोटिक्स सेल, पटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 500 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
 
                                बेगूसराय में पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता
बेगूसराय पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए मूल्य की 500 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस कार्रवाई को नारकोटिक्स सेल, पटना की गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया।
गुप्त सूचना पर हुई घेराबंदी
पटना की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को जानकारी मिली थी कि बेगूसराय बस स्टैंड पर एक युवक भारी मात्रा में हेरोइन लेकर बस से उतरने वाला है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी की।
भागते हुए पकड़ा गया संदिग्ध युवक
पुलिस को देखकर एक संदिग्ध युवक ट्रॉली बैग लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक सहनी उर्फ दीपक कुमार बताया, जो वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी है। वह बैद्यनाथ सहनी का बेटा है।
पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी। साथ ही तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
            
             
            
             
             
            
             
            
            